रिपोर्टर एस.एस.एन ( इंडियन टीवी न्यूज़ )
दौसा एसपी की फोटो व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं विष्णु सिंह जीतू सिंह बापी
दौसा। सेंथल तहसील के ग्राम बापी में देवी सिंह राठौड़ के दो पुत्र विष्णु सिंह जितेंद्र सिंह उर्फ ( जीतू ) लोगों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि जब उनको रुपए की आवश्यकता होती है तो वह मीठे मीठे बोल बोल कर मोटी रकम ले लेते हैं।
एक-दो महीने के लिए उधारी का नाम लेकर लेते हैं उसके बाद किसी दूसरे बंदे को पकड़ लेते हैं फिर उसे उदारी मांग लेते हैं कर्ज पर कर्ज कर रखा है दोनों भाई कोई काम धंधा नहीं करते हैं। सिर्फ रिश्तेदारों व जानकारो को ठगी का काम करते हैं सूत्रों के अनुसार जिनसे भी उन्होने पैसे लिए हैं उनके मोबाइल ब्लॉक कर देते हैं बहाना पर बहाना बनाते रहते हैं मेरा मोबाइल खराब हो गया मेरा मोबाइल घर पर भूल गया अनेक को प्रकार के बहाने बनाते हैं। अपनी बहन बेटियों को भी नहीं छोड़ते, सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि विष्णु सिंह ने खुद के मामा के नाम एक ऑटो निकलवाया फाइनेंस पर उनके मामा भी बहुत परेशान है, और ऑटो निकलवाने के लिए एक गारंटी की आवश्यकता होती है खुद के खास फूफोसा सा राम सिंह जी को गारंटर बना दिया उनको भी बहुत समस्या हो रही है फाइनेंस वाले दोनों घरों में जाकर परेशान कर रहे हैं होटल में खाना खाना रेस्टोरेंट में उदारी करना उनके लिए आप बात हो गई दोनों भाई अलग-अलग रुपए लेकर अंत में मना कर देते हैं, तारीख पर तारीख देते हैं और अंत में कहते हैं कि हमारे पास अभी रुपए की व्यवस्था नहीं है । विष्णु सिंह एक बलात्कार केस में और एक मर्डर केस में लिप्त है, विष्णु सिंह दौसा एसपी की फोटो व्हाट्सएप की डीपी पर लगा कर रखते हैं , Cmo SP Jaipur ट्रूकॉलर पर नाम आता है। चार-पांच मोबाइल की सिम यूज़ करता है, लोगों को गुमराह करते रहते हैं कि मेरे एसपी से जानकारी है मेरा मंत्री जानकार हैं इन सब की आड़ में सभी को ठगी का धंधा बना लिया है।
दूसरा पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू बैंक से लोन लेने में लगा हुआ है दूसरे की प्रॉपर्टी पर फिर बैंक का लोन खाने की पुरी प्रक्रिया चल रही है। जीतू हर व्यक्ति व हर गांव की रिश्तेदारों की खबर पहुंचाता है वह एक नारद जी वाला काम करता है
जयपुर में भी किसी से जितेंद्र सिंह ने ₹60 हजार रूपए और 40 हजार रूपए विष्णु सिंह ने ले रखे हैं उन्होंने बताया है कि मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं और रुपए देने का नाम नहीं ले रहे हैं अब वह न्यायालय में उनके प्रति केस दर्ज कर रहे हैं उन्होंने बताया यह मीठे चोर हैं सभी रिश्तेदारियों को हर नागरिक को ठगने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों के चक्कर में दूसरे की सेवा करना बहुत भारी पड़ता है क्योंकि ऐसे व्यक्तियों के चक्कर में कोई किसी को रुपए उधार नहीं दे पाएगा और आपस में विश्वास उठ जाएगा उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इन दोनो पर सख्त सजा दिलवाया जाएगा
उन्होंने एक संदेश भी दिया है कि ऐसे लोगों से हमेशा सतर्क रहे।