शहडोल जिलों में खुलेआम पशु तस्करी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही

*अनुपपुर, कोतमा,भालुमाडा़, लपटा, गढ़ी, निगवानी,जैतपुर, रामनगर, बिजुरी, दर्शीला अनुपपुर, शहडोल जिलो में मुख्य सरगना रहमान बल्लू की मुस्तौदी से अनूपपुर शहडोल जिलों में खुलेआम पशु तस्करी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है , लगातार बल्लू रहमान के इस रवैया से आज तक अनूपपुर शहडोल में पशु तस्करी करने वाले गिरोह काफी हद तक सक्रिय हो चुके हैं जिस पर अब अंकुश लगा पाना काफी असंभव हो चुका है*

*एक गैंगस्टर सरगना चला रहा बल्लू जिस पर पशु तस्कर गिरोह मवेशी के अलावा और भी कई आपराधिक तत्वों के नशीले पदार्थों को एक राज्य से बाहर और अंदर राज्य में लाना असंभव अब नहीं रहा*

*खुलेआम गांव शहरों जंगलों से लगातार मवेशियों की चोरी एवं स्थानीय छोटे भैया दलालों के सहारे करोड़ों का टर्नओवर कर रहा है*

*भोले भाले ट्रक मालिकों को ज्यादा पैसे की चाह में गलत रास्ते ले जाने को करता है मजबूर…*

*और आपने सुना ही होगा यह कि*
*दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर किस प्रकार कर रहा व्यापार*

*विप उत्तरप्रदेश बल्लू का मैनेजमेंट विचवैया दलाल बनाकर करोड़ का टर्नओवर कर रहा बल्लू रहमान*

*निगवानी,गढ़ी,रेऊला,उरतान,भमकार,छोट कोलमी, कोतमा,भालुमाडा़,पसान, दर्शीला झींक बिजुरी के जंगलों से इन दिनों पशु तस्करी पैदल-पैदल कर दे रहे अंजाम दर्शीला और कोतमा के जंगलों के रास्ते से होते हुए छोटी सीधी की सीमा पर पहुंचा रहे हैं*

*बताया जाता है कि बल्लू की बोली गई लकीर मानो बादशाह के फरमान के तरह हों जाता है ट्रक, पिकअप मालिक आंख मूंद कर भरोसा कर लेते हैं और फिर उसी दिशा में चलने लगते हैं जिस पर बल्लू की बात ट्रक मालिक मान जा रहा है*

*बल्लू दिशा निर्धारित करता है गाड़ियों ट्रको और पिकअप की वहां से ट्रैकों के माध्यम से लोड करा यूपी के रास्तों पर सुनिश्चित कर दिया जाता है कि कौन गाड़ी कहां पर जाएगी और किन मवेशियों को कहां ले जाया जाएगा बल्लू की मॉनिटरिंग से हर ट्रक और पिकअप गाड़ी की निगरानी होती है मवेशियों को पशु तस्करी गिरोह काफी दिनो से हो रहा है अनूपपुर शहडोल जिलों में काफी सक्रिय हो चुके हैं जिन पर अब काबू कर पाना सपना देखने के बराबर हो चुका है क्योंकि पशु तस्करी के गिरोह में काम कर रहे हैं हजार कि संख्या लोग काम कर रहे हैं जिन पर अब अंकुश लगा पाना संभवतः बहुत मुश्किल है*

Leave a Comment