वाराणसी के रामनगर में हुई बिना स्टेज की ऐतिहासिक रामलीला
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली 227 साल से हो रही है काशी की रामनगर का रामलीला 18 वीं शताब्दी में हुई थी शुरुआत,यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल। उत्तर प्रदेश के वाराणसी रामनगर की ऐतिहासिक रामलीला बिना स्टेजर लाइट साउंड से पेट्रोमैक्स की रोशनी में एक माह तक इस लीला का आयोजन किया जाता है। इस रामलीला की खास बात यह है कि काशी नरेश हाथी पर सवार होकर पूरे शाही अंदाज और राजर्षि ठाठ बाट से इस लीला को प्रतिदिन देखने आते हैं। बिना उनके यह लीला शुरू नहीं होती है। लगभग 227 साल पुराने इस रामलीला को यूनेस्को ने भी वर्ल्ड हेरिटेज सूची में माना है।