✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*रेलवे ट्रैक पर होनी वाली घटना जैसे मोबाइल लूट, ट्रेनों पर पत्थर बाजी, जहर खुरानी इत्यादि घटनाओं को रोकने के लिए बढ़ाएं पेट्रोलिंग : एसपी*
*कटनी=* पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने रेल दुर्घटनाओं में बढ़ती साजिशों को देखते हुए गुरूवार को रेलवे लाइन की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक ली की। इस दौरान एसपी ने उपस्थित सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने रेलवे ट्रैक अवरुद्ध करने संबंधित घटनाओं को रोकने हेतु आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर नियमित संयुक्त पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये। जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को संयुक्त रुप से समय समय पर रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग करने एवं ट्रैक के आसपास के अराजकतत्वों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि रेलवे ट्रैक व अन्य किसी रेलवे सम्बन्धी घटना के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसको आपस मे साझा करेंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करायेंगे। ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने हेतु पत्थरबाजों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन कराये जाने हेतु तथा विगत 10 वर्षो मे रेलवे ट्रैक पर जो भी घटनाएं हुई है, उनका विश्लेषण कर लिया जाए। उक्त घटनाओं में संलिप्त अपराधियों पर निरंतर निगरानी, चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, प्रभारी आरपीएफ, थाना प्रभारी थाना जीआरपी आदि अधिकारी मौजूद रहे।।