सोते समय बच्ची की सर्प के काटने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

*सोते समय बच्ची की सर्प के काटने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम*

बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मर्का गांव में सोते समय एक 8 वर्षीय बच्ची को सर्प ने काट लिया। जिसकी मौत हो गई ,वहीं परिजनों के द्वारा सर्प को पकड़वा लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मर्का गांव का है। जहां की रहने वाली बच्ची दुर्गेश्वरी पुत्री रामकुमार सविता उम्र करीब 8 वर्ष,यह बीती रात्रि अपने घर पर चारपाई पर सो गई थी। वही आज शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे सोते समय बच्ची दुर्गेश्वरी के पैर में सर्प ने काट लिया। जिससे बच्ची ने आवाज लगाया तभी परिजन मौके पर पहुंचे और सर्प को देखा तो कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों के द्वारा सर्प को पकड़वा लिया गया। वहीं परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पर लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment