लखनऊ – पुलिस ने अपनी ही FIR में बदले तथ्य।
FIR से गायब हुई महिला से अभद्रता की बात।
अभद्रता के मामले को संक्रमण में किया तब्दील।
वायरल विडियो में महिला को पानी में गिराया गया।
गाड़ियों को रोककर गेट खोलने की भी हुई कोशिश।
दर्जनों युवकों को 15-20 युवक दिखाया गया।
पुलिस की तहरीर में हल्का किया गया मामला।
अब तक सिर्फ 2 युवकों को हिरासत में लिया गया।
बारिश के दौरान हुड़दंगियों की वीडियो हुई थी वायरल।
गोमती नगर के ताज होटल अंडर पास का मामला।। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर