नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
एकलव्य द जीनियस माइंड स्कूल में जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
चरही (हजारीबाग)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एकलव्य द जीनियस माइंड स्कूल लालबंगला चरही में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीकृष्ण और राधा के संग गोपियों के रूप में बच्चों ने मन मोह लिया। सभी वर्ग के बच्चों का अलग अलग समूह में प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी अपने घरों से श्रीकृष्ण, राधा और गोपियों के वेश धारण कर विद्यालय पहुंचे। एकलव्य द जीनियस माइंड स्कूल चरही प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी में यह प्रतियोगिता आयोजित करती है, जिसे लेकर बच्चों में उत्सुकता देखते बनती है। इस तरह के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक सिद्ध होता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राहुल पासवान, मोहित उरांव, काजल कुमारी, मागरेट मिंज, अनुराग और जुही मिश्रा के साथ जीरा देवी का योगदान सराहनीय रहा।