उमरहनी गांव में इनामी दंगल का किया गया आयोजन

*उमरहनी गांव में इनामी दंगल का किया गया आयोजन, पहलवानों ने दिखाएं दांव पेच महिलाओ कुश्ती रही आकर्षण का केंद्र* ।

मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के उमरहनी गांव का है, जहा हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह व ग्राम वासियों के सहयोग से आज गुरुवार को इनामी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमे दोपहर 3 बजे से दंगल की शुरुवात की गई, जिसमें दिल्ली हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, प्रयागराज, झांसी, कानपुर हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, सहित क्षेत्रीय पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेज दिखाए,जिसमें महिलाओं की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही है। इस मौके पर आए जनप्रतिनिधि अतिथियों के द्वारा पहलवानों का उत्साह वर्धन करने के लिए इनामों की बौछार लगा दी, जिसमें विजेता पहलवानों को शील्ड व नगद धनराशि के साथ सम्मानित किया गया है। और शाम करीब 6:00 बजे दंगल का समापन किया गया। इस मौके पर प्रधान कमलेश कुमार वर्मा राम लखन वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल पूर्व प्रधान शिव बहादुर यादव नरेंद्र यादव उप निरीक्षक गौतम सोनी सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया है। वही दंगल का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।

*बांदा से संवाददाता* -विनय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment