
समस्तीपुर –
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर से बैंक में रूपये जमा करने निकला एक युवक लापता हो गया /इस संबंध में अंगारधाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी निवासी युवक के पिता राजीव कुमार मिश्रा ने आवेदन दिया है आवेदन में अपने पुत्र के साथ अन्होनी धटना के अंसाका जताई है।।
उन्होंने कहाँ है कि उनका पुत्र 18 वर्षीय विनित कुमार मिश्रा पटना के दाना पुर में रहकर पढता था बीमार होने के कारण 17 मई को उनसे मिलने के लिए आदर्शनगर में पुत्र के नर्सिंग स्कूल आया था।।।
उन्होंने बेटा को 70 हजार रुपये स्टेट बैंक मोहनपुर शाखा में जामा करने लिए भेजा की बैंक से आने के बाद डाक्टर के पास चलेगे लेकिन बैंक के लिए निकलने बाद धर नहीं तो काफी खोजने के बाद भी उसका पता नहीं चला तो उन्होने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर पुत्र खोजने लिए गुहार है
रीपोर्टर
विकास