Follow Us

ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर स्थित गड़ौरा बाजार के पुल का एप्रोच धसा,आवागमन हुआ बन्द।

ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर स्थित गड़ौरा बाजार के पुल का एप्रोच धसा,आवागमन हुआ बन्द

निचलौल-महराजगंज:- महराजगंज जिले के ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर स्थित गड़ौरा बाजार तथा गड़ौरा बाजार पुलिस सहायता केंद्र से लगभग 200 मीटर दक्षिण स्थित पुल का एप्रोच धस गया। जिससे चार पहिया वाहनों का आवागमन बन्द हो गया।जिस सड़क मार्ग पर ठूठीबारी से निचलौल से महराजगंज, गोरखपुर तक सरकारी बसें स्कूली बस,ट्रक जैसे बड़ी बड़ी गाड़ियों का आवागमन बाधित होती नजर आ रही है मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर गड़ौरा बाजार के सैफन वाले पुल का एप्रोच अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया था।इस सड़क मार्ग से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता वह भी आज बंद होता हुआ दिखाई दे रहा है। आने जाने वाले राहगीरों द्वारा बताया गया है कि इस पुल पर चलना भय सा लग रहा है इस सड़क पर आवागमन के वक्त आशंका बनी हुई है कि कहीं पुल का एप्रोच और न धस जाए ।अब तो चार पहिया वाहन ट्रक, बस,आदि गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है।कुछ राहगीरों ने बताया कि यही एक सड़क मार्ग(रोड)है जिससे दर्जन भर से अधिक गांव के लोगों का तहसील, ब्लाक,जिला मुख्यालय तक आना जाना होता है वह भी आज बंद होने की कगार पर है। इस पुल का एप्रोच काफी दिनों से टूटा हुआ है।और संबंधित अधिकारी इस से अनजान हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में आने जाने वाले राहगीर करें तो क्या करें।डेढ़ दर्जन गांवों से आने जाने वाले राहगीर तथा ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर सफर तय करते रहते हैं अगल-बगल गाँव के लोगों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों और विभाग और विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया गया है लेकिन अभी तक सड़क मरम्मत कार्य नहीं हो पाया जिसमें आने जाने वाले राहगीरों तथा ग्रामीणों को भय का माहौल बना हुआ है।
जिला संवाददाता महराजगंज अरविन्द पटेल

Leave a Comment