प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश,,,,,,,,, महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष के समर्थन में काँग्रेस ने दिया ज्ञापन। निष्पक्ष जाँच की माँग।
डिंडोरी- विगत दिवस महिला काँग्रेस अध्यक्ष संतोषी साहू के विरुद्ध भाजपा नेताओं द्वारा की गई शिकायत के विरोध में जिला काँग्रेस कमेटी डिंडोरी ने कार्यकारी अध्यक्ष भागवत ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्टरेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी व्ही के लाल को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भाजपा के लोग एक महिला काँग्रेस नेत्री से डरकर बौखलाहट में फर्जी शिकायत कर रहे हैं। भाजपा कार्यालय में और उसके आसपास दुकानों सहित शासकीय सी सी tv कैमरे लगे हुए हैं। उनकी निष्पक्षता से जाँच की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा के लोग सत्ता और प्रशासन का दुरुपयोग करने का प्रयास कर भयंकर मंहगाई में जनता के साथ खड़ी और उसकी आवाज उठा रही काँग्रेस की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। माँग की गई कि मामले की निष्पक्षता से जाँच कर उचित कार्यवाही हो जिससे भाजपा का असली जनविरोधी चेहरा लोगों के सामने आ सके।
ज्ञापन सौंपते वक्त ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष डिंडोरी जावेद इकबाल, ब्लॉकध्यक्ष बजाग लोकेश पटेरिया, ब्लॉकध्यक्ष समनापुर संतोष मरकाम, ब्लॉकध्यक्ष विक्रमपुर अमित गुप्ता, ब्लॉकध्यक्ष गाड़ासरई रमाकांत साहू, अनु. जाती जिलाध्यक्ष राधेलाल नागवंशी, पार्षद सैफी खान, युवा काँग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपचंद पूषाम, स्थायी मंत्री दिनेश बर्मन, विधानसभा महासचिव अंकित ठाकुर, अमन साहू, सचिन नंदा, रिंकू साहू, सुरेश मरावी, पप्पू पांडे, अंकित परस्ते समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।