✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण, नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने दी सख्त हिदायत
वार्डवासियों से संवाद कर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश
कटनी//कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 3 स्थित शासकीय आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से चर्चा की तथा केंद्र में उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों से आत्मीय संवाद कर उनकी सुविधाओं का जायजा लिया। अध्यक्ष द्वारा आंगनवाड़ी के समस्त रजिस्टर, पोषण पात्रक उपस्थिति रिकॉर्ड व खाद्य सामग्री की भी जांच की गई। *बच्चे हमारा भविष्य—सुविधाओं में कोई कमी स्वीकार नहीं.. पलक नमीत ग्रोवर
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने स्पष्ट कहा ये बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं। इनके पोषण शिक्षा और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। आंगनवाड़ी केंद्रों को सुव्यवस्थित स्वच्छ और बच्चों के अनुकूल वातावरण देना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा की हर केंद्र की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। पेयजल साफ सफाई पोषण आहार व बैठने की व्यवस्था में किसी प्रकार की कसर नहीं रहनी चाहिए। यदि कहीं कमी पाई गई तो संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अध्यक्ष ने नगर परिषद की टीम को निर्देशित किया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण सफाई व्यवस्था की निगरानी तथा बच्चों के पोषण मानक का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए।आंगनवाड़ी निरीक्षण के पश्चात नगर अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकों एवं रहवासियों से भेंट कर पानी बिजली व साफ सफाई से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।कुछ स्थानों पर जलभराव नल कनेक्शन व कचरा से संबंधित शिकायतें मिलीं। जिस पर तत्काल पलक नमीत ग्रोवर ने नगर परिषद टीम को मौके पर पहुँचकर समस्या निवारण करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण व वार्ड भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे पार्षद रिचा मनीष नावेद पारस सेठी किशन अग्रवाल बिहारी यादव संजू परौहा व नगर परिषद टीम के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रही।