हरदोई/टोडरपुर
*ग्रामीण ने आय प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर लेखपाल पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप*
टोडरपुर ब्लॉक के अंतर्गत कैमी निवासी राजकुमार पुत्र अनंतराम जोकि विकलांग है जिनके द्वारा बताया गया उन्होंने आय प्रमाणपत्र लेखपाल 2 साल पहले लेखपाल कमल द्वारा बनवाया था जिसमे आय 36000 डाली गई थी। जिन्होंने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले राजकुमार ने अपनी पत्नी की आय बनवाई जिसमे राजकुमार की पत्नी की आय 60000 रुपए डाली गई। जबकि इनकी आयु 60 से अधिक है और वह काफी कमजोर है । राजकुमार का कहना है कि आय बनवाने के लिए लेखपाल कमल द्वारा 2500 रू की मांग की गई जिससे रुपए ना देने के कारण लेखपाल ने उनकी आय में वृद्धि करते हुए 60000 रू करदी । इसके साथ साथ राजकुमार ने यह भी कहा कि उनके गांव निवासी शैलेन्द्र पुत्र चित्त्रलाल जोकि अध्यापक के पद पर कार्यरत है जिनकी आय मात्र 48000 रुपए की डाली गई। पीड़ित ने जिलाधिकारी से लेकरपाल पर कार्यवाही करने की मांग की है ।
इंडियन टीवी न्यूज़ राजेश कुमार मौर्या की रिपोर्ट