जिला रिपोर्टर नरेश जाटव केला देवी करौली राजस्थान
राजस्थान के जिला करौली में के सपोटरा उपखंड क्षेत्र में बनास नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद चेतावनी संकेतक नहीं होने से एक बड़ा हादसा टल गया। शनिवार रात हाड़ौती गांव के पास पत्थरों से भरा एक ट्रक टूर्टे पुल पर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर सुरक्षित बच गए। 15 दिन पहले तेज तुफान और नदी के तेज बहाव के कारण करौली-सवाई माधोपुर सीमा पर बनास नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। पिछले एक महीने से नदी उफान पर है। इसके कारण सपोटरा-सवाई माधोपुर वाया हाड़ौती मार्ग अवरुद्ध है।इसके बाद भी प्रशासन ने न तो पुल की मरम्मत कराई और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए। ग्रामीणों के अनुसार संकेतक और चेतावनी बोर्ड नहीं होने के कारण शनिवार रात पत्थरों से भरा ट्रक पुल से गुजरने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से पर ट्रक पलट गया।|हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन ट्क को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने जल्द से जल्द पुल की मरम्मत कराने और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की है