✍ किशोर कुमार दुर्ग छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज नेशनल
पीएम मोदी की देशवासियों से भारतीय उत्पाद खरीदने की अपील; दुर्गापुर गैंगरेप केस में 2 आरोपियों ने कोर्ट में दायर की याचिका
National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (21 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में मोदी की जवानों संग दिवाली, INS विक्रांत पर रात बिताई; एक्टर असरानी का निधन; पीएम मोदी की देशवासियों से भारतीय उत्पाद खरीदने की अपील; दुर्गापुर गैंगरेप केस में 2 आरोपियों ने कोर्ट में दायर की याचिका प्रमुख रही।
1. मोदी की जवानों संग दिवाली, INS विक्रांत पर रात बिताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा में INS विक्रांत पर नौसैनिकों के बीच दिवाली मनाई। यह 12वीं मौका है जब पीएम ने जवानों के साथ दिवाली मनाई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- मैं हमारी सेनाओं को खासतौर पर सैल्यूट करना चाहता हूं। तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्वय ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने आगे कहा कि हमारा विक्रांत आज आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रतीक है। INS विक्रांत ने अभी पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी। जिसका नाम ही दुश्मन का चैन छीन ले, वो INS विक्रांत है।
2. एक्टर असरानी का निधन
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी, जिन्हें पूरी दुनिया ‘असरानी’ के नाम से जानती है, अब हमारे बीच नहीं रहे। लंबी बीमारी से जूझने के बाद उन्होंने आज शाम करीब 3:30 बजे मुंबई के जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 84 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम ही सांताक्रूज़ श्मशान घाट में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। असरानी की मौत से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है।
3. पीएम मोदी की देशवासियों से भारतीय उत्पाद खरीदने की अपील
पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर देशवासियों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देश के लोगों से भारतीय सामान खरीदने की अपील करते हुए कहा कि सामान खरीदने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी शेयर करें। ऐसा करके आप अन्य लोगों को भी देसी सामान खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे। पीएम मोदी लंबे समय से भारतीय सामान खरीदने की अपील करते आ रहे हैं। उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री अपने पिछले कार्यकाल में ही आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया था।
4. दुर्गापुर गैंगरेप केस में 2 आरोपियों ने कोर्ट में दायर की याचिका
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS छात्रा का गैंगरेप मामला एक बार फिर चर्चा में है। मामले में गिरफ्तार किए गए 2 आरोपी सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं। उन्होंने स्थानीय अदालत में याचिका दायर करते हुए अपना गुनाह कबूलने की इजाजत मांगी है। छात्रा के गैंगरेप में शामिल एसके रियाजुद्दीन और मुख्य आरोपी एसके सफीक ने रविवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना है कि गैंगरेप में वो अपनी भूमिका साफ करना चाहते हैं।