त्योहारों पर सुरक्षा के मद्देनज़र सहारनपुर पुलिस सतर्क
अधिकारियों ने बाजारों व धार्मिक स्थलों पर किया पैदल गश्त, दिए सतर्कता के निर्देश
सहारनपुर। दीपावली एवं आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सहारनपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षकगण, क्षेत्राधिकारीयों व समस्त थाना प्रभारियों ने पूरे जनपद में व्यापक पैदल गश्त व चेकिंग अभियान चलाया ।
इस दौरान पुलिस बल ने शहर के प्रमुख बाजारों, सर्राफा गलियों, धार्मिक स्थलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त की। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों, व्यापारियों एवं राहगीरों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को त्योहारों के दौरान चौकसी और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा गया कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा हर गतिविधि पर नज़र रखी जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि दीपावली व अन्य त्योहारों पर जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था और सौहार्द का वातावरण बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पुलिस के सहयोगी बनकर सुरक्षा व्यवस्था को सफल बनाएं और त्योहारों को शांति व उल्लास के साथ मनाएं। साथ ही जनपदवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़