हरियाणा/यमुनानगर
आज प्रधानमंत्री Narendra Modi ने यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप से मुलाकात की। रामपाल जी ने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’
आज प्रधानमंत्री ने उन्हें जूते पहनाए। प्रधानमंत्री के प्रति आमजन का यह प्रेम और यह लगाव उन्हें सबसे अलग बनाता है। ऐसे करोड़ों कार्यकर्ताओं और देश के परिवारजनों के आदर्श हैं मोदी जी।