खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908 मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक,श्री अमित कुमार द्वारा थाना गोटेगांव अंतर्गत ग्राम खमरिया एवं थाना करेली अंतर्गत ग्राम करपागांव में स्कूली बच्चों से की मुलाकात, स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की दी जानकारी, साईबर अपराधों एवं बालिकाओं पर घटित होने वालें अपराधों के प्रति किया जागरूक कर बताएं बचाव के तरीके, ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान के तहत बच्चों के साथ किया वृक्षरोपण।*
दिनांक 12.07.2024 को जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार नरसिंहपुर जिले के थाना गोटेगांव अंतर्गत ग्राम खमरिया (झांसीघाट) एवं थाना करेली अंतर्गत ग्राम करपगांव के स्कूली बचों से मुलाकात कर उनसे परिचय प्राप्त गया एवं उनको आने वाले भविष्य को ध्यान में आगे की पढाई करने हेतु सिखलाई दी गयी गय एवं अपने अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया गया एवं बच्चों को समझाईस दी गयी कि अपने सपने को पूरा करने सच्चा परिश्रम जरूरी है।
*साईबर अपराधों के संबंध में दी जानकारी एवं उनसे बचाव के तरीकों से बच्चों को अवगत कराया गया :-* रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा स्कूली बच्चों को जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान परिवेश में साईबर फ्राड एवं अपराधों के तरह-तरह के माध्यमों से आमजनों के साथ फ्राड किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अपराधों के संबंध में बच्चों को जानकारी दी गयी गयी एवं उनसे बचने के तरीके बताये गये। एवं साईबर हल्पलाईन नम्बरों से अवगत कराते हुये बताया गया कि साईबर अपराध घटित होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्पंलाइन टोल फ्री नम्बगर 1930 पर करें अथवा साइबर हेल्पनलाइन नम्बर नरसिंहपुर 7587610186 पर फोन अथवा www.cybercrime.gov.in मेल के माध्यम से या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके।
*पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा स्केली बच्चों यातायात नियम की जानकारी दी :-* पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूरी तरह पालन करना चाहिए। स्कूली बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाए एवं चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालन करना जरूरी है।
*‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान के तहत बच्चों के साथ किया गया वृक्षारोपण :-* हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण के लिए जन-सामान्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान ‘‘एक पेड मॉ के नाम’’ के तहत पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा थाना गोटेगांव अंतर्गत ग्राम खमरिया (झासीघाट) एवं थाना करेली अंतर्गत ग्राम करपगांव के स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया गया एवं आमजनों से अपील की गयी कि आपस सभी अधिक से वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति आपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।