यूपी परिवहन निगम ने प्रदेश के चार और डिपो निजी हाथों के हवाले कर दिए। इनमें सहारनपुर क्षेत्र का छुटमलपुर डिपो,मेरठ क्षेत्र का सोहराब गेट डिपो, अलीगढ़ क्षेत्र का एटा डिपो और कानपुर क्षेत्र का विकास नगर डिपो शामिल हैं।अब प्रदेश के 19 डिपो का काम प्राइवेट फर्म संभालेगी। नोएडा डिपो पहले ही प्राइवेट फर्म को सौंप दिया गया था। लिहाजा, अब यूपी के सभी 20 रीजन में एक-एक डिपो का काम आउटसोर्स कंपनियों के जिम्मे हो गया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़