एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई।
इस समय शहर से लेकर देहात तक एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज सिंह एवम जयवीर सिंह ने अपनी पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए नानौता क्षेत्र की शांति मे विघ्न उत्पन्न करने वाले 4 लोगों शिवचरण पुत्र चतर सिंह,राहुल पुत्र फोगा, सतीश पुत्र चन्द्रभान एवम सुशील पुत्र चन्द्रभान सभी निवासी ग्राम टिकरौल का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि यह सभी लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर क्षेत्र की शांति मे खलल पेदा कर रहे थे। सूचना पर पंहुची पुलिस टीम ने पहले तो इन सभी को समझाने बुझाने का प्रयास किया और जब यह लोग नहीं माने,तो हारकर पुलिस को इन सभी का शांतिभंग में चालान करना पड़ा।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए छेड़छाड़ व मारपीट के मामले के एक शातिर वारंटी फिरोज पुत्र हनीफ निवासी ग्राम भैसराऊ को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम निरीक्षक राजेंद्र गिरी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए 6 घंटे में जान से मार डालने की धमकी देने वाले अभियुक्त दर्शन जोशी मनहरलाल जोशी निवासी गुजरात को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि उक्त अभियुक्त ने एक लड़की को 6 घंटे में देख लेने की धमकी दी थी।जिसे क्लार्क होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास चारण एवम संजय सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मक़बरा रोड स्थित पूनम पैलेस के पास से बाईक सवार दो बदमाशों शाहरुख पुत्र इल्ताफ एवम अंजुल पुत्र अक्षय दोनों ही निवासी ग्राम मंझौल जबरदस्तपुर को किया गिरफतार।जिनके कब्जे मौके से एक देशी रिवाल्वर,पिस्टल एवम कारतूस बरामद किए।
रिपोर्ट रमेश यदि सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़