जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद अपर जिला मैजिस्ट्रेट-वित्त एवं राजस्व के द्वारा कुख्यात बदमाश रजनीश उर्फ रज्जी पुत्र यशपाल निवासी ग्राम सोना अर्जुनपुर थाना नानौता को यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत जिलाबदर किया गया।अपर जिला मैजिस्ट्रेट-वित्त एवं राजस्व के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी एक बडी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक लोकेश कुमार, प्रवेश शर्मा एवम कांस्टेबल सुशील के साथ आज जिला बदर बदमाश रजनीश उर्फ रज्जी के घर पहुंचकर अभियुक्त से नोटिस तामील कराकर तथा ढोल नगाड़ों से मुनादी कर सख्त हिदायत के साथ थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने कहा,कि अभियुक्त रजनीश उर्फ रज्जी को पनाह देने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही और यही नहीं जिलाबदर अभियुक्त रजनीश को भी कड़ी चेतावनी दी है,कि यदि वह छह माह से पहले सहारनपुर में कहीं भी नजर आया,तो होगी संगीन धाराओं में सख्त कार्रवाई।उक्त अभियुक्त को जनपद शामली की सीमा में छोड़ा गया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़