डीएम की सख्ती के बाद बौखलाये खनन कारोबारियो ने चोरी किये गये स्टॉक को वैध दिखाने

डीएम की सख्ती के बाद बौखलाये खनन कारोबारियो ने चोरी किये गये स्टॉक को वैध दिखाने के लिए हरियाणा और हिमाचल से रवनो की व्यवस्था की जा रही है – जिसकी शिकायत के बाद भी खनन विभाग कार्यवाही करने को तैयार नहीं है….

अवैध खनन को रोकने के लिए जिलाधिकारी की सख्ती के बाद अवैध खनन से जुड़े कारोबारियो मे डर का माहौल पैदा हो गया है – लेकिन खनन विभाग के अधिकारी अभी भी अपनी ड्यूटी करने से पीछे हट रहे हैं – ताज़ा उदाहरण पिछले काफी समय से स्टोन क्रेशर प्लांट पर चोरी कर माल इकट्ठा करने वाले लोग ।अब इस माल को नंबर एक मे दर्शाने के लिए हिमाचल और हरियाणा राज्य से रवनो की व्यवस्था करने की जुगत मे लगे हुए हैं- सूत्रों की माने तो दर्जन भर ऐसे स्टोन क्रेशर है जिन पर अभी भी लाखों टन अवैध माल पड़ा हुआ है- जिसकी जानकारी होने के बाद भी खनन विभाग आंखें मूंदे बैठा हुआ है- डीएम की कडाई के बाद ऐसे स्टोन क्रेशर स्वामी अब हरियाणा और हिमाचल राज्य से रवनो की व्यवस्था के जुगाड़ में लगे हुए हैं- बताया जा रहा है कि कुछ स्टोन क्रेशर स्वामियों को इसमें कामयाबी भी मिल गई है और कुछ अभी भी जुगाड़ में लगे हुए हैं।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment