गंगोह क्षेत्र में दर्दनाक हादसा

उड़द निकाल रहे व्यक्ति का मशीन के अंदर फंस कर हुआ चुर गंगोह क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे कि गांव राजपुर में परविंदर उर्फ कालू पुत्र अतर सिंह मशीन से उड़द निकाल रहा था इसी दौरान वह मशीन के अंदर फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मशीन में फंसे युवक का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment