
सहारनपुर की रायवाला कपड़ा मार्केट में शौचालय निर्माण की मांग, व्यापारियों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
, रायवाला कपड़ा मार्केट के व्यापारियों ने आज नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मार्केट क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि इस मार्केट में दो हजार से अधिक दुकानदार कार्यरत हैं, जिनमें 70% से अधिक व्यापारी वृद्ध, शुगर व अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। ऐसे में उन्हें दूर स्थित शौचालय तक पहुंचना अत्यंत कठिन होता है।
व्यापारियों ने कहा कि पहले जेबीएस कॉलेज के समीप एक शौचालय था, जो अब नहीं रहा, जिससे समस्या और भी गंभीर हो गई है। वहीं, मार्केट में आने वाले ग्राहक न केवल सहारनपुर, बल्कि देश के कोने-कोने से आते हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का अभाव उन्हें असुविधा में डालता है।
व्यापारियों ने सुझाव दिया कि जेबीएस कॉलेज के सामने, जहाँ नाला पटरी समाप्त होती है और मुस्लिम समाज का शौचालय बना है, वहीं पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा सकता है। वहाँ पास में ही सीवर लाइन भी उपलब्ध है, जिससे वेस्ट पाइपलाइन को सीधे सीवर से जोड़ा जा सकता है और गंदगी नाले में नहीं जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में अंतरिक्ष अरोड़ा, अशोक कालड़ा, दीपक शर्मा सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने नगर आयुक्त से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़