
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने नगर आयुक्त शिपू गिरि को आगामी 6 जून को ईद उल अजहा और बरसात के मौसम को देखते हुए नगर और 32 गांवो के नालों की सफाई,सफाई कर्मचारीयो की पूर्ति,गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक चौराहों पर ठंडे पानी फ्रिज की व्यवस्था हेतू सौंपे पत्र बोले नगर आयुक्त पूरी होंगी व्यवस्थाएं!
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने नगर आयुक्त शिपू गिरि को आगामी 6 जून को ईद उल अजहा बरसात और गर्मी के मौसम को देखते हुए पत्र सौंपे पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की बेहद कमी है उनके वार्ड 43 में 17 कर्मचारियों की कमी है अविलंब पूर्ति करवाई जाए पार्षद मंसूर बदर ने बूढ़ी माई से मछुआरों के मोहल्ले होकर अंसारी चौक तक के दोनों और के नालों की सफ़ाई,रेंच के पुल से पुल कंबोज होकर रायवाला तक कवर नाले की सफाई, करेगी नाले की सफ़ाई,कारगिल गेट से इस्लामिया इंटर बॉयज के आमने सामने दोनों नालों की पिलखनतला तक सफाई,मोहल्ला खटीकान की आपचिको की सफ़ाई और सार्वजनिक चौराहों पुल कंबोज,मिगलानी बिल्डिंग के पास,बूढ़ी माई के पास,इस्लामिया इंटर बॉयज के सामने ठंडे पानी के फ्रिज की व्यवस्था और आनंद नगर पार्क के बीच में बने ट्यूबवेल के पुराने कमरे को हटवाने के पत्र सौंपे,पार्षद आसिफ अंसारी ने तकिया कब्रिस्तान से कूड़ा घर को हटवाने और पानी की समस्या,देहरादून रोड के बीच में डिवाइडर बनवाने,और पुलिया व सड़क मरम्मत के पत्र दिए,पार्षद गुलज़ेब खान ने स्ट्रीट लाइट की समस्या और स्ट्रीट लाइट के je के फोन ना उठाने की समस्या को बताया पार्षद इज़हार मंसूरी ने EESL की बंद लाइटें ठीक करवाने पक्का बाग,पिलखनतला में पुलिया सड़क नाले बनवाने के पत्र सौंपे पार्षद समीर अंसारी ने मानक मयू में शमशान घाट के जीनोद्वार के, बेंच लगवाने खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने के पत्र सौंपे पार्षद रईस पप्पू ने अंबाला रोड कूड़ा घर हटवाने,कूड़ाघर के पास जल्द पानी के ट्यूबवेल लगवाने,लोहनी सराय के नालों के निर्माण के पत्र दिए,पार्षद जफर अंसारी ने खानलमपुरा की सड़क स्ट्रीट लाइट व्यवस्था,पार्षद सईद सिद्दीकी ने सड़क/नाली पुलिया के पत्र,पार्षद डॉक्टर मंसूर ने सड़क दुधली मार्ग को बनवाने और पार्षद एडवोकेट जावेद ने वार्ड 8 की विभिन्न सड़कों को बनवाने के पत्र किए नगर आयुक्त ने पार्षद दल को विश्वास दिलाया कि वो खुद स्थल का मौका मुआना करेंगे और अधीनस्थों को निर्देश दिए कि जल्द से सारे काम पूरे हो!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़