रिपोर्टर अनिल कुमार सोनी ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच। सिंचाई विभाग द्वारा सिल्ट सफाई के कार्यों के अनुमोदन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सिल्ट सफाई समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी सरयू नहर परियोजना दिनेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में रबी 1432 फसली वर्ष से पूर्व सिल्ट सफाई का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस वर्ष 29 अदद रजवाहा, 128 अदद अल्पिका के सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य 01 नम्वबर 2024 से 30 नम्वबर 2024 तक कराये जायेंगे।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि प्रस्तावित नहरों की सफाई से पूर्व विगत तीन वर्षों में कराये गये सिल्ट सफाई के कार्य को देख लें, पूर्व में सिल्ट सफाई से वंचित स्थानों को प्राथमिकता प्रदान की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि नियत अवधि में सिल्ट सफाई कार्य के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित टीमों के माध्यम से कराये गये कार्य का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा। डीएम ने कहा कि सिल्ट सफाई के दौरान इस बात को भी सुनिश्चित किया जाय कि जल भराव की समस्या से भी लोगों को राहत महसूस हो।
डीएम ने निर्देश दिया कि प्रस्तावित कार्यों को शासनादेशों एवं विभागीय आदेश में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्वक कराया जाय। कार्य कराये जाने से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें ताकि स्थानीय लोगों को भी जानकारी हो सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने कहा कि कार्य स्थल पर कार्य प्रारम्भ कराने से पूर्व, कार्य के दौरान तथा कार्य की समाप्ति के पश्चात की फोटोग्राफी तथा ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी भी अनिवार्य से करायी जाय। कार्य समाप्ति केे पश्चात सीडीओ द्वारा गठित समिति स्थलीय भ्रमण कर कराये गये कार्याें का सत्यापन करेगी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, सरयू नहर खण्ड नानपारा के अधि.अभि. मलखान सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।