
भरूच जिला जंबूसर
जंबूसर शहर बीएपीएस बाल मंडल बंटी पलिया क्षेत्र का बाल पारायण मंगलवार से शुरू हुआ
बाल मंडल के माध्यम से बच्चों में शिक्षा, संस्कार और संस्कृति का प्रवाह जारी है। ब्रह्मस्वरूप योगीजी महाराज ने गुरु हरि परम पूज्य प्रमुखस्वामी महाराज और मणिपाल गुरुहरि महंत स्वामी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से इस बाल मंडल की गतिविधियों की शुरुआत की
हर साल की तरह इस साल भी जंबूसर के बंटी पालिया इलाके में संस्कार भवन में तीन दिवसीय बाल गायन का आयोजन किया गया है जिसमें डांस और एनिमेशन वीडियो की प्रस्तुति दी गई
आज के बाल पारायण में पूज्य संत भी पधारे, लेकिन कोई सामयिक उपदेश न देकर आने वाले दिनों में नीलकंठ चरित्र और सहजानंद चरित्र के माध्यम से बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा, आइए आज बाल पारायण में अपने रिश्तेदारों, मित्रों, मित्र मंडल परिवार के साथ पहुंच कर लाभ उठाएं समय पर।
रिपोर्टर देवेंद्र मिस्त्री