रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
मिनी सचिवालय के गेट पर प्रदर्शन किया महिला पर जानलेवा हमला करने वालों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, अलवर द्वारा समुदाय विशेष के व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला करने वालों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर मिनी सचिवालय के गेट पर प्रदर्शन किया
प्रदर्शन कर रहे प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि 22 जुलाई 2024 को घर में घुस कर समाज विशेष ओर असामाजिक तत्वों द्वारा महिला से छेडखानी कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिस पर अरावली विहार थाने में रिपोर्ट करवाई तो पुलिस प्रशासन ने आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की उसके बाद श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से बातचीत की तो पता चला कि कुछ लोगों को ही गिरफ्तार किया जा चुका है और एक व्यक्ति मौके से भाग गया था और वह धमकी दे रहा है कि जान से मारेंगे इस पर पुलिस ने नामजद अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन आज तक उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है इसलिए आज मिनी सचिवालय के बाहर गेट पर प्रदर्शन करते हुए कठोर कानूनी कारवाही करने की मांग की