Follow Us

मृतक होमगार्ड की आश्रित को जिलाधिकारी ने दिए 34 लाख का चेक

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

मृतक होमगार्ड की आश्रित को जिलाधिकारी ने दिए 34 लाख का चेक

मऊ सड़क दुर्घटना में मृत होमगार्ड हरीराम यादव (रतनपुरा कंपनी) की पत्नी को जिलाधिकारी ने 34 लाख का चेक मंगलवार को दिया। होमगार्ड हरीराम की ड्यूटी मई 2024 में यूपी 112 में चालक के रूप में लगायी गयी थी। दिनांक 25/26 मई की रात्रि में ड्यूटी प्वाइंट चेकिंग के दौरान गि‌ट्टी लदे ट्रक के मोटर साईकिल पर पलट जाने के कारण हरिराम यादव की मृत्यु हो गयी थी। उनकी आश्रिता पत्नी को एक्सिस बैंक की ओर से 34 लाख रूपये का चेक स्वीकृत किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने उनकी आश्रिता को प्रदान किया। इस अवसर पर जिला कमाण्डेन्ट होमगाईस कृष्णानन्द राय, दिनेश दत्त त्रिपाठी, गुलाब सिंह एवं एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment