खबर सहारनपुर के सरसावा चिलकाना रोड के
सड़कों पर दौड़ते डम्पर आए दिन दे रहे हादसों को न्योते।
सरसावा चिलकाना मार्ग पर गांव के समीप हाई टेंशन लाइन के खंभे से टकराया डंपर बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा।
इस दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बाल बाल बचे लोग , स्कूल वाहन एवं अन्य यातायात बाधित रहा।
इससे पूर्व भी अनियंत्रित डंपरो से हो चुके हैं हादसे।*
बेरोकटोक दौड़ते डंपरो से परेशान लोग। एव किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर रोक लगाई जाने की मांग की गई थी।
आसपास के गांव के लोगों ने बताया कि इस सड़क पर खनिज पदार्थ से भरे अनियंत्रित डंपर दिन रात दौड़ रहे है।जबकि सुबह के समय बच्चे स्कूल वाहन, साइकिल आदि पर सवार हो कस्बा सरसावा में स्थित स्कूलो में जाते हैं।अनियंत्रित डम्परो के चलते हादसे का खतरा बना रहता है। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़