Follow Us

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिजु जनता दल की ओर से बताया गया है कि

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिजु जनता दल की ओर से बताया गया है कि
मद्य निरोधक मामले की जांच करेगी बीजेडी की फैक्ट फाइंडिंग टीम।
—————————————————-

पूर्व मंत्री तथा विधायक निरंजन पूजारी के नेतृत्व में जाएगी बीजेडी प्रतिनिधि टीम

भुवनेश्वर, 21/08/2024: बिलम्ब में प्राप्त सूचना के अनुसार बीजू जनता दल मुख्यालय शंख भवन में आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ मीडिया समन्वयक श्री प्रताप जेना ने कहा कि भाजपा सरकार के दायित्व संभालने के शहे दिन नहीं पूरे हुए हैं कि अपमिश्रित मदिरा पीकर गंजाम जिले के चिकिटी में 2 लोगों की मृत्यु हो गई है और कई लोग जीवन-मृत्यु संघर्ष कर रहे हैं। इस घटना के बारे में आज बीजू जनता दल विधानसभा में प्रश्न उठाएगा। बीजू जनता दल अध्यक्ष श्री नवीन पटनायक ने इस मद्य निरोधक मामले की जांच के लिए पूर्व मंत्री श्री निरंजन पूजारी के नेतृत्व में एक फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया है। इस टीम में श्री पूजारी के साथ पूर्व मंत्री श्रीमती उषा देवी, पूर्व विधायक डॉ. रमेश चंद्र च्याउपट्नायक और विक्रम कुमार पंडा शामिल हैं। कल सुबह यह टीम घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेगी और अध्यक्ष श्री नवीन पटनायक को मद्य निरोधक मामले की विस्तृत जानकारी देगी।

(डॉ. प्रियव्रत माझी) मीडिया समन्वयक बीजू जनता दल

संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)

Leave a Comment