खबर सहारनपुर के तलहेडी बुजुर्ग से गांव चन्देना में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट
तल्हेडी बुजुर्ग गांव चन्देना कोली में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के *गांव चन्देना कोली निवासी राहुल पुत्र पप्पू और मोनू पुत्र इसम सिंह* देर शाम रामलीला देखने जा रहे थे। इसी बीच *नाहर पुत्र राधेश्याम और विशाल पुत्र रामनरेश* के साथ उनकी मामूली कहासुनी हो गई जो मारपीट तक जा पहुंची। दोनों पक्षों में हो रही मारपीट को देखकर वहां काफी संख्या में ग्रामीण लोग एकत्रित हो गए।जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी।झगड़े की सूचना मिलते ही तल्हेडी पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन बुधवार को दिन निकलते ही फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गाली गलौज करने लगे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और दोनों पक्षों पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए चौकी ले आई। जिसके बाद गांव के कुछ वरिष्ठ लोग चौकी पहुंचे और पुलिस को कानूनी कार्यवाही से इंकार करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़