✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के क्रियान्वयन हेतु टीम गठित
कटनी – स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार, जिले में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान को तीन चरणों में सफलतापूर्वक लागू करने के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत को टीम अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि आयुक्त नगर पालिक निगम, प्राचार्य शासकीय तिलक महाविद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नियुक्त किए गए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को अभियान के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित कराने और की गई सभी गतिविधियों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट (www.harghartiranga.com) पर अपलोड करने के निर्देश दिये गए हैं।