
श्री रामेश्वर महादेव मंदिर महिला मंडल समिति द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई,श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर शिव कॉलोनी शास्त्री वार्ड से प्रारंभ कर श्री काले महादेव पर जल चढ़ाकर समापन किया गया जिसमें महिला मंडल अध्यक्ष पूनम राजपूत ने बताया कि रामेश्वर मंदिर से महिलाओं ने भजन कीर्तन व जयकारे लगाकर भगवान महादेव मंदिर में बैठ कर भजन कीर्तन किया एवं समिति की महिलाओं उपाध्यक्ष संगीता कहार, गौरी चिचालिया,मीना तिवारी, भारती मांझी,किरण कहार,शशि मांझी,राधा यादव आरती माझी, भारती राजपूत, आस्था कहार,रानो यादव, काजल, शिवानी मेहरा,प्रीति यादव पूनम कहार,रानी कहार ,राजो यादव,सलोनी, शिवानी वर्मा, रितु केवट ,अनिता यादव, अंजली मेहरा, रजिता लक्ष्मी, सविता वार्डवासी महिलाए सम्मिलित हुई।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट