नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग।
आवेदक राज कुमार उम्र- 45 वर्ष, पिता- स्व० पोखन नारायण कुशवाहा सा० तिलैया, थाना- दारू, जिला- हजारीबाग के द्वारा इस आशय से आवेदन दिया गया कि, इनका (आवेदक) विजय बस सं० जे०एच०-02ए०भी0-8861 जो देवघर राँची मार्ग पर चलता है इसका परिमिट का रिनूअल करने के लिए प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक विकास कच्छप के द्वारा परमिट रिनूअल करने के एवज में आवदेक से 6,000/- रू० रिश्वत की राशि की मांग की गयी। ये (आवेदक) रिश्वत देना नहीं चाहते थे। इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु भ्र०नि०ब्यूरो, हजारीबाग के कार्यालय में आवेदन दिये।
उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया, तथा
सत्यापन के क्रम में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक विकास कच्छप के द्वारा परमिट रिनूअल करने के एवज में आवदेक से 6,000/- रू० रिश्वत मांगे जाने की बात की पुष्टि हुई है। आवेदक के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग थाना कांड सं0- 11/24, दिनांक- 23.09.2024 पंजीकृत किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के ट्रैप टीम के द्वारा आज दिनांक 24.09.2024 को प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक विकास कच्छप, पिता स्व० सुकरा उरांव, पता- खुखमाटोली हाउस नं0- 64 ए हिनू, पो०+थाना- डोरंडा, जिला- राँची को आवेदक से 6,000/- रु० रिश्वत लेते रंगे हाथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि०ब्यूरो, (प्रमंडलीय कार्यालय) हजारीबाग।