
अज्ञात लोगों ने महुंगाई खुर्द में पिकअप वैन में लगाई आग,खाक, थाना में दिया आवेदन।
बड़कागांव थाना क्षेत्र के चंदौल पंचायत स्थित महुंगाईखुर्द निवासी चालक गणेश प्रजापति के दरवाजे पर लगा बोलेरो वाहन नंबर जेएच 05 एइ -6482 को बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त बोलेरो होरम गांव निवासी राजेश महतो का है जिसमें गणेश प्रजापति चालक है । प्रतिदिन वाहन चलाकर अपने दरवाजा में लाकर खड़ा करता था। घटना का सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल घटनास्थल पर पहुंचकर की जानकारी ली। इस संबंध में चालक गणेश प्रजापति द्वारा आपसी रंजीस के कारण ही अपने गांव के कुछ लोगों पर शक जाहिर करते हुए बड़कागांव थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।