*जतारा में 5 से 8 नवंबर तक आयोजित होगा चार दिवसीय 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ,*
जतारा-: राष्ट्र जागरण, व्यसन मुक्त परिवेश, पर्यावरण संवर्द्धन जैसे विशिष्ट उद्देश्यों को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 5 से 8 नवंबर तक नरसिंह मंदिर के समीप आयोजित किया जायेगा।
इस चार दिवसीय कार्यक्रम में 5 नवंबर को विराट कलश यात्रा निकाली जायेगी। शेष दिवस प्रतिदिन प्रातः काल से 108 यज्ञ वेदियो में आहुति प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा दीपमहायज्ञ जैसे विविध आयोजन किये जायेंगे।
इस आयोजन में सभी संस्कार पुंसवन, नामकरण, विद्यारंभ, दीक्षा निःशुल्क संपन्न कराये जायेंगे। इस महायज्ञ में ऋग्वेद,यजुर्वेद, सामवेद,अथर्ववेद के मंत्रों का गुंजायमान होगा जिसके लिये गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से विशिष्ट विद्वानों की टोली नगर में आयेगी।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए पिछले दिनों शक्तिकलश को लेने क्षेत्रीय परिजनों का 50 सदस्यों का दल शांतिकुंज हरिद्वार गया हुआ था, जँहा से शक्तिकलश प्राप्त कर गाँव गाँव और नगर में सभी को इस देवकार्य में शामिल होने भावभरा निमंत्रण किया जा रहा है। यह विराट कार्यक्रम जिले भर में मौजूद गायत्री परिवार के परिजनों एवं समस्त क्षेत्रवासियों के जनसहयोग से किया जा रहा है।
*कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे डॉक्टर चिन्मय पण्ड्या*
108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दौरान 7 नवंबर को डॉ चिन्मय पंड्या कार्यक्रम में शामिल होकर विशिष्ट उद्बोधन देंगे।