
गुना में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का किया गया आयोजन
महिला एवं बाल सशक्तिकरण जागरूकता हेतु “शक्ति अभिनंदन अभियान” का आयोजन किया गया। यह अभियान 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग गुना द्वारा संचालित किया गया।
आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ज्योति देवी निगम, जिला पंचायत सदस्य एवं स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष, ने की। उन्होंने बालिकाओं को आत्म-सुरक्षा और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में सुश्री दीपा शर्मा परियोजना अधिकारी ने बालिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और उनके समाज में महत्व के बारे में जानकारी दी। श्रीमती गिरिजा जाटव, वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी, ने महिला सशक्तिकरण और गुड टच-बेड टच के विषय में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। सभी उपस्थित बालिकाओं को अध्ययन सामग्री के साथ-साथ “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के प्रचार-प्रसार हेतु लोगोयुक्त डायरी और पेन वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश कुमार चंदेल ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “बेटी की अदखिली सी मुस्कान भी मोह लेती है उस चांद और इस चमन को…” आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट