जलकल विभाग द्वारा सेक्टर 32 में ट्यूबवेल का बोर करते समय पाइप लाइन तोड़ी दस फिट के गड्ढे में पानी भरा क्षेत्रीय पार्षद जफर अन्सारी जलकल विभाग से उक्त लाइन को ठीक कराने के लिए प्रयासरत।
लेकिन जलकल विभाग के लोग बहुत सुस्त निगम जलकल विभाग के ठेकेदार द्वारा अनट्रेंड स्टाफ से गढ्ढा खुदवाया जिससे यह सबकुछ हुआ इसमे कोई नागरिक गिर गया तो घटना होना सम्भव।
जफर अन्सारी पार्षद पति स्वम खड़े होकर जनता की सुफक्षा उक्त गड्ढे से कर रहे है मंदिर वाली गली चोक खानाआलमपुरा में स्थिति विकट पाइप फटने से जल की समस्या पैदा हुई सामाजिक कार्यकर्ता इनाम अन्सारी जनता की मदद को आगे आये।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़