आम के हरे भरे फलदार पेड़ों पर चला लकड़ी ठेकेदारों का कुल्हाडा

लकड़ी ठेकेदारों का एक बड़ा रैकेट क्षेत्र की हरियाली को लगा रहा पलीता.

गौरतलब है कि मिर्ज़ापुर क्षेत्र फल पट्टी घोषित होने के बावजूद भी लकड़ी ठेकेदारों का एक बड़ा रैकेट इन दिनों आम के हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पेड़ों पर अपना कुल्हाडा चलाकर घोषित मिर्ज़ापुर क्षेत्र की फल पट्टी के अस्तित्व को पूरी तरह से खतरे मे डाल रहे है! जिसके चलते लकड़ी ठेकेदारों का एक अजीब कारनामा उजागर होने मामला सामने आया है कि मिर्ज़ापुर क्षेत्र के गांव सफीपुर रोड पर बादशाहीबाग की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे एक बाग मे खडे करीब दर्जनभर से अधिक आम के हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों का लकड़ी ठेकेदार के द्वारा पहले तो इन पेड़ों का लुकिंग कराया आज गुरुवार की तड़के लकड़ी ठेकेदार ने इन हरे भरे आम के प्रतिबंधित पेड़ों पर अपना कुल्हाडा चलाकर क्षेत्र की वन सम्पदा को खतरे मे डाल गया है!

आखिर किसकी सहमति से लकड़ी ठेकेदार के द्वारा इस घटनाक्रम को बढ़ावा दिया गया है! जबकि वन दरोगा सचिन सक्सेना का कहना है कि मामला उनके संज्ञान मे नहीं है! उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के पेड़ काटने वाले लकड़ी ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी!

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment