
लोकेशन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
*कुआं रूपी खाई में गिरी बाल रूपी हनुमान प्रतिमा का पुनः हुआ विधि विधान से स्थापना*
जिला कटनी -कैलवारा फाटक गायत्री मंदिर चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 6 में कुछ दिन पहले हनुमान जी की मूर्ति जो जमीन धसने से कुआं रूपी बाबरी में समा गई थी उस मूर्ति को नगर निगम एवं आसपास पड़ोस के रहवासियों के द्वारा सिद्ध पीठ बाल रूपी हनुमान जी मूर्ति को कुआं से निकलकर तात्कालिक व्यवस्था सही न होने के कारण परंतु आज सभी वार्ड वासियों की मेहनत रंग लाई जो की मूर्ति को पुनः
उसी स्थान पर विधि विधान से पूजन पाठ कर जय श्री राम के जयकारों के साथ बाल रूपी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई जिसमें हवन भंडारे के साथ प्रथम कन्या भोज करा कर दिन भर प्रसाद रूपी भंडारा किया गया जिसमें आसपास से आई हुई जनता सब राम रस भक्ति मय मे नजर आई। अंत में सिद्ध पीठ बाल रूपी हनुमान जी कमेटी के संयोजक राम जी तिवारी एवं कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा आए हुए सभी भक्तों का जिनने अपना तन मन धन देकर सहयोग प्रदान किया है उनका दिल से अभिनंदन करते हुए जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए सभी का साधुवाद किया।।