
लखनऊ, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कीर्ति चक्र विजेता बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण।।।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे के पास मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कीर्ति चक्र विजेता बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया, इस अवसर पर सीएम ने कहा कि भारतीय सेना के जांबाज नायक कैप्टन अंशुमान सिंह 19 जुलाई 2023 को सियाचिन में अपने सहयोगियों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के बाद हमारे बहादुर जवानों ने प्राणो की बाजी लगाते हुए भारत की सुरक्षा को सुनिश्चित किया इसलिए हर भारतवाशी के मन में सेना के जवानों के प्रति अपार सम्मान वह स्नेह का भाव छिपा होता है, सम्मान का यह भाव सैनिकों वह उनके परिवार जनों के उत्साह को कई गुना बढ़ता है, सीएम ने प्रतिमा की स्थापना पर नगर निगम को धन्यवाद दिया उन्होंने प्रतिभा स्थल के आसपास की इलाके के सुंदरीकरण के निर्देश भी दिए, नगर निगम बुद्धेश्वर चौराहे के पास पार्क विकसित करेगा, आसपास के इलाके में लाइट लगाई जाएगी और प्रतिमा स्थल को और भव्य बनाया जाएगा।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ