रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर बंद- रोडवेज बसें बंद, सवारी परेशानः बाइक रैली निकालकर जय भीम के लगाए नारे, रेलवे जंक्शन पर पुलिस तैनात
अलवर शहर में अनुसूचित जाति (SC) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में आज राजस्थान भी बंद है। अलवर में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है। बाजार पूरी तरह से बंद है। स्कूल और कॉलेज भी नहीं खुले है। रोडवेज बस नहीं चलने से सवारी परेशान होते दिख रही है।
अलवर शहर के मालवीय नगर से मीणा समाज के लोग बाइक पर निकले है। जय भीम के नारे लगाते हुए बाइक रैली के रूप में मालवीय नगर जगन्नाथजी मंदिर से निकले, जो बाजारों में पुलिस कर रही गश्त
दूसरी तरफ एससी समाज के लोग अम्बेडकर सर्किल पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहे है। अब यहां से ये लोग बाजारों में जाएंगे। इसके अलावा सूर्य नगर सहित कई जगहों पर एससी समाज के लोग एकत्रित हुए हैं। अलवर रेलवे जंक्शन पर पुलिस तैनात है। आस-पास के ट्रैक पर भी पूरी नजर है। पुलिस की टीम गश्त कर रही हैं। कहीं भी बाजार खुला नजर नहीं आ रहा है। रेलवे के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उनके पास ट्रेन रद्द होने की सूचना नहीं है, जो भी होगा आगे से ही होगा।