नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
युवा क्लब कठौतिया के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुआ-उदय मेहता
हजारीबाग:विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष में कठौतिया में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन युवा क्लब कठौतिया के द्वारा किया गया। आयोजन में डाटो पंचायत के मुखिया कुमारी बाखला, jbkss/JLKM के केन्द्रीय महासचिव उदय मेहता,पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कांग्रेस जिलामंत्री रंजीत यादव,पूर्व मुखिया नागेश्वर साव, समाजसेवी पप्पू यादव उपमुखिया प्रवीण राणा के संग कार्यक्रम का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। मौके पर उपेंद्र राणा, प्रवीण राणा, सतीश यादव, दिलीप साव एवं सैकड़ों ग्रामीण एवं दर्शक उपस्थित रहे।