लखीमपुर खीरी
पुलिस ने गलत एनकाउंटर देखा निर्दोष किसान को मारी गोली
किसान ट्रैक्टर लेकर आ रहा था सामने से चार पुलिस वाले बाइक से आ रहे थे ट्रैक्टर जरा सा टकरा गया जिसमें किसी को कोई भी चोट नहीं लगी दरोगा जी तुरंत बाइक से उतरे और गालियां देते हुए किसान को पीटना शुरू कर दिया किसान कहता रहा भईया जी हमने क्या कहा आपसे लेकिन निसंकोष पुलिस वालों ने खूब गाली गलौज दी और जमकर लात घुसो डंडे से किसान की बेरहमी से पिटाई की और गोली मारने और झूठा केस में फंसा देने की धमकी दी सारे गरीब किसान डर बस कुछ नहीं कर पाए इस पर भी इन पुलिस वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और गांव में अपना डर फैलाने के लिए इन्होंने इस गरीब किसान को शाम को बाइक चोरी में अरेस्ट कर लिया और उसको अगले दिन गोली मारकर एनकाउंटर दिखा दिया यह है उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी घटना