
सेंधवा भगवान राजराजेश्वर निकले नगर भ्रमण पर आज सेंधवा में विशाल शिव डोला निकला जिसमे महिला पुरुषों ने ढोल ताशे, डीजे पर थिरके जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया लोगो ने भगवान राजराजेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया शिव डोला किला परिसर श्री राजराजेश्वर मंदिर से निकल कर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हु वे किला परिसर राजराजेश्वर मंदिर में आरती के बाद समापन हूवा संजय राठौड़ ब्यूरो चीफ जिला बड़वानी सेंधवा।