
प्रेस विज्ञप्ति: बीजेपी के प्रलोभन में बीजेडी छोड़ दी ममता : बीजेडी
भुवनेश्वर, 01/08/2024: अपने व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति के लिए बीजेडी और राज्यसभा की सदस्यता से ममता महंत ने इस्तीफा दे दिया है, यह बात पूर्व मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सरोजिनी हेम्ब्रम ने आज शंख भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही । दल को जिस तरह से धोखा दिया गया है, वह राजनीति में कालिख का अध्याय बन गया है । उन्होंने आगे कहा, महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नवीन पटनायक सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं । इसी क्रम में, ममता महंत जैसी कुड़मी समाज की पिछड़े वर्ग की महिला को पहले जिला परिषद सदस्य, जिला सभापति और राज्यसभा सांसद के रूप में बीजू जनता दल द्वारा नामित किया गया था । हमारी सौभाग्य है कि माननीय श्री नवीन पटनायक ने मुझे और ममता महंत जैसी कई महिलाओं को लोक प्रतिनिधि बनने के लिए सामर्थ्य और अवसर दिया है । नवीन सरकार द्वारा कुड़मी समाज को पर्याप्त महत्व दिया गया है और मयूरभंज जिले के सभी छब्बीस ब्लॉकों के लिए कुड़मी भवन निर्माण के लिए पचीस लाख रुपये दिए गए हैं । इसी तरह, रायरंगपुर में कुड़मी भवन निर्माण के लिए नवीन सरकार द्वारा तीस डेसिमल जमीन दी गई है और एक करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया गया है । इस कार्यक्रम के लिए, पहले चरण में तीस लाख रुपये दिए गए थे, जिसका निर्माण कार्य अभी भी जारी है । ममता ने अपने इस्तीफे में दिए गए बयान में पूरी तरह से भ्रामक और निंदनीय बातें कही हैं । अपने राजनीतिक स्वार्थ को चरितार्थ करने के लिए ममता महंत ने न केवल बीजू जनता दल को बल्कि पूरे कुड़मी समाज और मयूरभंज जिले को धोखा दिया है, यह बात श्रीमती हेम्ब्रम ने कही । इसी तरह, बीजू जनता दल के प्रमुख नेता लेनिन महांति ने कहा, ममता महंत को जिला परिषद से लेकर राज्यसभा तक का पद दिया गया था बीजेडी द्वारा । लेकिन दुर्भाग्य से, वे बीजेपी के प्रलोभन में आकर पद्म धारण कर लिए । अगर वे चाहते थे कि कुड़मी समाज का उत्थान हो, तो उन्हें बीजेडी से इस्तीफा दे देना चाहिए था । लेकिन राज्यसभा पद क्यों छोड़ा ? उन्होंने एक राष्ट्रीय दल को अपनी सदस्यता दे दी । निर्वाचन से पहले वे बीजेपी के लिए काम कर रहे थे । ममता महंत द्वारा बीजेडी छोड़ने से दल को कोई नुकसान नहीं होगा । नवीन पटनायक के नेतृत्व में सशक्त रहने वाली बीजेडी आगे भी और सशक्त रहेगा । बिजेपी अपने स्थिति जाहिर कर रखने के लिए दूसरों राज्यों की तरह ममता को प्रलोभन में डाल कर अपने दल में सामिल किया है । अगर बीजेपी इस प्रकार उपाय को अपनाया है तो फिर वो विनाश की तरह बड रहा है ।
डॉ प्रियव्रत माझी, मेडीआ कोअर्डिनेटर, बिजेडी अपने प्रेस बिज्ञापन पर बताया है ।
सम्वादाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)