Follow Us

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ पर दुद्धी आईटीआई में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ पर दुद्धी आईटीआई में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र से किया गया लाइव प्रसारण, 25 लाभार्थियों सहित 9 मेधावी हुए सम्मानित!
सोनभद्र समाचार ब्युरोचिफ नन्दगोपाल पाण्डेय

दुद्धी/सोनभद्र।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजकीय आईटीआई दुद्धी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे ।उन्होंने वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस अवसर पर योजनाओं के लाभों का लाइव प्रसारण भी किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा पौधरोपण के साथ की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके बाद  स्वतंत्र देव सिंह ने टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से निर्मित आधुनिक कार्यशाला और प्रशिक्षण कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों द्वारा बनाए गए उपकारणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने योजना से जुड़े 25 लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही, व्यवसाय कारपेन्टर के लाभार्थी  सुरेन्द्र कुमार को 1 लाख रुपये का ऋण चेक दिया। इसके अलावा, राजकीय आईटीआई दुद्धी के 2024 के एनसीवीटी परीक्षा में उत्तीर्ण 9 मेधावी प्रशिक्षार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजकीय आईटीआई दुद्धी के नोडल प्रधानाचार्य  रविन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि इस योजना के तहत व्यवसाय दर्जी, बढ़ई, राजमिस्त्री, लोहार, मालाकार, धोबी, और सोनार के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। पात्र लाभार्थी निकटतम सहज जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उत्साहवर्धन कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह ने अपने उद्बोधन में उपस्थित लाभार्थियों और प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित  किया। इसके बाद मंत्री जी का काफिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में प्रधानमंत्री जी के जन्मोउत्सव को लेकर चल रहे सेवा सप्ताह के तहत भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित रक्त शिविर कार्यक्रम मे रक्तदान हेतु ब्लड बैंक पर लगे शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया ।और कार्यकर्ताओं को ब्लड डोनेट करने हेतु प्रेरित किया ।
मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत आज 1 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम विश्वकर्मा योजना वर्षगांठ के अवसर पर लाभान्वित लाभार्थियों एवं परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित कर उनका उत्साह वर्धन करने हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल संवाद लाभार्थियों से किया,जिसमें लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद किया गया,इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा सप्ताह के तहत युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान सिविल का आयोजन किया गया था इसका उद्घाटन कर लोगों को रक्तदान करने हेतु मेरे द्वारा प्रेषित किया गया अस्पताल की समस्याओं को लेकर जानकारी प्राप्त हुई है जिसे माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर समस्याओं का समाधान करने हेतु बैठकर बातें की जाएंगे दुद्धी में 30 बद से 50 बेड करने व अन्य समस्याओं के निराकरण हेत जल्द समाधान किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, जीएमडीआईसी आरपी गौतम, जिला समन्वयक यजुवेन्द्र नाथ, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता, श्रवण सिंह गोड़, ,नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, मैनेजर जितेंद्र चौरसिया, सुमित सोनी, मनीष जायसवाल, विनोद यादव,,युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी ,महामंत्री मनीष जायसवाल प्रेम नारायण सिंह, रामेश्वर राय अंशुमन राय, रमीज आलम ,जितेंद्र चंद्रवंशी ,विकास मद्धेशिया, पियूष कसेरा ,गणेश जायसवाल सूरज देव सेठ ,मीरा गोंड,सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment