नगर निगम द्वारा बीएमसी को इस बार मेला गुघाल का ठेका 3 करोड़ 7 लाख रुपये में छोड़ा गया

खबर सहारनपुर से

नगर निगम द्वारा बीएमसी को इस बार मेला गुघाल का ठेका 3 करोड़ 7 लाख रुपये में छोड़ा गया, बीएमसी ने यही ठेका ब्लैकलिस्ट ठेकेदारों को 4 करोड़ से अधिक में दे दिया, भृष्टचार को नियम कायदे कानून की शहद की चाशनी में लपेट कर राजस्व का जबरदस्त नुकसान कर अपनी जेब भरने की कवायद के बीच अभी तक मेला गुघाल के ठेके के पैसे जमा नही किये और मेले की दुकानों, झूलों ओर अन्य बिक्री से ब्लैकलिस्ट ठेकेदार पैसा लेजर भागने की फिराक में बताये जा रहे है क्या निगम किसी घोटाले के बाद हरकत में आएगा।: सूत्र

ऐतिहासिक गुघाल मेले को लेकर जनता के पैसा ब्लैकलिस्ट ठेकेदारों के माध्यम से खुर्द बुर्द करने की तैयारी

मेले का टेंडर छोड़े एक सप्ताह होने को आया ठेकेदार ने अभी तक पैसे जमा नही किये, झूले और दुकानों की बिक्री से ब्लैकलिस्ट ठेकेदार ने प्रचुर मात्रा में पैसा इकट्ठा किया, ब्लैकलिस्ट ठेकेदारों की पैसा लेकर भागने की आशंका: सूत्र

निगम द्वारा नोटिस भेजने के बाद भी जमा नही हुआ पैसा

सहारनपुर: ऐतिहासिक मेला गुघाल में छोड़े गए बीएमसी कम्पनी के टेंडर की 3 करोड़ 7 लाख में छिड़ने ओर कंपनी द्वारा उसी टेंडर को 4 करोड़ में आगे दे देना कितने भृष्टचार की ओर इशारा करता प्रतीत जो रहा है ब्लैकलिस्ट ठेकेदारों ने आगे झूले ओर दुकाने ठेके पर देकर लगवाने प्रारम्भ कर दिए है वही झूलों की ना फिटनेस है, ना ही मेंटनेंस है ना ही फायर का अनापत्ति प्रमाण पत्र है ना ही बिजली के सुरक्षा मानक है ना ही सुरक्षा के मानक पूरे है जबकि पूर्व में झूले को लेकर हादसे हो चुके है वही बिजली के कारण करंट दौड़ने आए भी मौत हुई थी डर क्या कारण है कि जो पैसा निगम के पास जाना चाहिए था वह अधिकारियो, ठेकेदारों ओर अन्य तथाकथित लोगो की जेब मे जा रहा है, यही वह भृष्टचार है जो दिखाई नही देता और स्वयं कोई देखना चाहता, यही नही ब्लैकलिस्ट ठेकेदारों को लेकर सबकी पॉलिसी है कि यह बीएमसी के कर्मचारी है हम इन्हें कुछ नही कह सकते, यदि यही कतीथ कर्मचारी जंग का पैसा लेकर भाग गए तो कौन जिम्मेदार होगा? कोई जानी माली नुकसान हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा?

रिपोर्ट
रमेश सैनी सहारनपुर

खबर सूत्रों के हवाले से

Leave a Comment