नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
भाजपा माले कार्यकर्ताओं ने गिददी सी वाशरी कॉलोनी में बिहार आरा लोस क्षेत्र के सांसद तथा विधायक को किया जोरदार स्वागत
हजारीबाग : गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी भाकपा माले पार्टी कार्यालय में बिहार के आरा जिला के सांसद सुदामा प्रसाद तथा भोजपुर जिले के भाकपा माले विधायक शिवप्रकाश रंजन को डाडी प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से फूल माला पहनकर स्वागत किया।इस दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में सांसद सुदामा प्रसाद तथा विधायक शिवप्रकाश रंजन को फूल माला पहनाकर स्वागत किया । मौके पर बिहार आरा जिले के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा के अकूत भंडार है। जरूरत है सरकार को सुरक्षा के साथ-साथ विस्थापितों के हित में ठोस कदम उठाने की ताकि राज्य के विकास तीव्र गति से सुनिश्चित की जा सके । उन्होंने कहा कि देश में मोदी की भाजपा सरकार ने बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई चरम सीमा पर पहुंचा दी है नतीजा क्षेत्र के किसान मजदूर गरीब तबके के लोग आज भी बेरोजगारी वह महंगाई की मार झेल रहे हैं । लोग रोजी रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को विवश है । उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास के असीम संभावनाएं हैं खनिज संपदा रहने के बावजूद भी उसे बेहतर बनाने में सरकार को ठोस कदम उठानी चाहिए। भाकपा माले गठबंधन के तहत आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनावी दंगल का सामना करेंगे । भाजपा के राजनीतिक ताकतों को तोड़ना वामदलो का एकमात्र लक्ष्य है।जिसे गोलबंद होकर वामपंथीेयो को अपने हक अधिकार की लड़ाई को तेज करना की जरूरत है । कहा कि जल जंगल जमीन आज भी असुरक्षित है। आदिवासी समुदाय के लोग कई बुनियादी सुविधाओं से दुर है। वही भोजपुर जिले के विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा की देश व राज्य का विकास वामपंथीे के हाथों ही संभव है । इसके लिए वामदलो को एकजुट होकर अपने हक अधिकार के लिए नई लड़ाई लड़नी की जरूरत है । विस चुनाव में वामदल एकजुट होकर प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेगीा । उन्होंने कहा के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में बीते दिन हुए गोलीकांड के मामले संज्ञान में लेते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ठोस कदम उठाने की बात कही है। तथा विस्थापितों के हक अधिकार के लिए लड़ाई में वामदलो की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही। विस्थापितों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके हक अधिकार के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करने के बिगुल फुंका। मौके पर भाकपा नेता मिथिलेश सिंह, राजेंद्र गोप, आरडी मांझी, पाचू राणा, पुरन महतो, सोहराय किसकू, सुंदरलाल बेदिया, अजीत प्रजापति, शोभा देवी , दिव्या भगत, शहीद अंसारी, एनामुल सहित कई लोग मौजूद थे।